karwa chauth par sas ko kya dena chahiye | karwa chauth vrat ke 7 niyam

Rate this post

karwa chauth par sas ko kya dena chahiye :- करवा चौथ का व्रत पहली बार रख रही सुहागिन स्त्रियों के मन के क्यू तरह के सवाल आते हैं जैसे की karwa chauth par sas ko kya dena chahiye ,करवा चौथ के दौरान प्यास को कैसे नियंत्रित करें? आदि। इस post में हमने आपके उन्ही सवालों के जवाब देने को कोसिस की है।

karwa chauth par sas ko kya dena chahiye

करवा चौथ पर अपनी सास को क्या देना चाहिए
करवा चौथ पर अपनी सास को क्या देना चाहिए

करवा चौथ के दिन बहू द्वारा सास को सुहाग का सामान दिया जाता है जिसे बायना कहते हैं। बायना में आप निम्न चीजे दे सकती हैं। अगर सास नहीं हैं तो अपनी ननंद को बायना दे। अगर ननंद भी नहीं है तो घर की किसी बुजुर्ग महिला को बायना दिया जाता है।

यही आपकी सास विधवा है तो उनको बायना ना दें । लेकिन सास को ऐसे उपहार दे जो वो उपयोग में ले सकती हैं जिससे उनको भी बुरा न लगे और आपका मन भी हल्का हो जाए। पूर्ण बायना किसी सुहागिन महिला को दे जैसे आपकी ननंद या अन्य को महिला।

  • सुहाग का सामान – चूड़ी ,कंगन, बिंदी , मेहंदी , सिंदूर , चांदी के बिछिया , काजल , लिपस्टिक, कंघा , आदि 16 शृंगार का सामान दे।
  • कपड़े – साड़ी इत्यादि जो भी वस्त्र आपकी सास पहनती वो दें।
  • करवा चौथ की पूजा में उपयोग लिया गया एक करवा अपनी सास को दिया जाता है जबकि दूसरे करवे में गेहूं आदि डालकर अगले साल तक संभाल कर रखा जाता है।
  • दक्षिणा – बायने के साथ दक्षिणा के रूप में कुछ पैसे भी दिया जाते हैं। अपने सामर्थ्य के अनुसार बायना में दक्षिणा जरूर दें।
  • फल और मिठाई अपने बायने में जरूर शामिल करें।

करवा चौथ के दौरान प्यास को कैसे नियंत्रित करें?

करवा चौथ के व्रत में आपको पूरे दिन निर्जला रहना होता है इसलिए हर किसी व्रता के मन में ये प्रश्न जरूर आता है की करवा चौथ के दौरान प्यास को कैसे नियंत्रित करें? आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना होता है जिससे आपको पूरे दिन प्यास महसूस न हो। नीचे दी गई बातों का ध्यान रखकर आप काफी हद तक अपनी प्यास को नियंत्रित कर सकती हैं।

करवा चौथ के दौरान प्यास को कैसे नियंत्रित करें
करवा चौथ के दौरान प्यास को कैसे नियंत्रित करें
  • सरगी में ऐसा भोजन लें जो आपको दिन भर पानी की पूर्ति करता रहे। फलों में पानी भरपूर मात्रा में होता है इसलिए सरगी में फल जरूर लें। नारियल पानी , तरबूज, खीरा ,ककड़ी आदि सरगी में शामिल करें क्यूंकी ये Electrolyte का कार्य करते हैं और दिन भर आपको hydrated रखने में मदद करते हैं।
  • सरगी में ज्यादा fiber और तली हुई तैलीय चीजे खाने से बचे क्यूंकी इनसे ज्यादा भूख लगती है। सरगी में क्या क्या खाये यह पढ़ने के लिए हमारी ये पोस्ट पढे – सरगी का भोजन – सरगी में क्या क्या खाना चाहिए।
  • ज्यादा से ज्यादा नाक से सांस लेने की कोशिस करें। क्यूंकी अगर आप मुँह से सांस लेती तो आपका गला सूखेगा और प्यास का अहसास होगा।
  • भारी वजन वाला काम करने से बचे क्यूंकी वजन वाला काम करने से शरीर की ऊर्जा खर्च होगी और शरीर में पानी की कमी आएगी।
  • धूप में कम से कम जाए जिससे dehydration कम से कम हो।
  • कम बोलने की कोशिस करें क्यूंकी हम जितना ज्यादा बोलेंगे उतना ज्यादा गला सूखेगा और प्यास बढ़ेगी।

करवा चौथ में कौन सा काम नहीं करना चाहिए?

करवा चौथ के दिन जितना ध्यान हम पूजाविधि आदि में देते हैं उतना ही ध्यान हमें अपने आचरण पर भी देना चाहिए। किसी व्रत के पूर्ण पुण्य की प्राप्ति के लिए यह आती आवश्यक है की हम उस दिन सात्विक जीवन व्यतीत करें। इसलिए यह जरूर ध्या रखें की करवा चौथ में कौन सा काम नहीं करना चाहिए? करवा चौथ के दिन आप नीचे दी गई कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।

  • झूठ बोलने से बचे – वैसे तो हमें कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए। लेकिन करवा चौथ के व्रत के दिन पति पत्नी दोनों विशेष ध्यान रखें की आपस में झूठ न बोलें। माना जाता है की इस दिन झूठ बोलने से पति पत्नी का रिश्ता कमजोर होता है।
  • झगड़ा न करें- पति पत्नी के रिश्ते में झगड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है। यह एक बहुत ही स्वाभाविक क्रिया है। लेकिन करवा चौथ के दिन पति पत्नी को झगड़ा और आपसी वाद विवाद करने से बचना चाहिए। माना जाता है की इस दिन किया गया झगड़ा बहुत अशुभ होता है और आपके रिश्ते में खटास लाता है।
  • काले एवं सफेद वस्त्र न पहनें – इस दिन विशेष रूप से सुहागिन को काले और सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। काले रंग के कपड़े किसी भी विशेष पर्व में पहनना अशुभ माना जाता है। हालांकि सफेद रंग के कपड़े सामान्यतया पहने जाते है लेकिन करवा चौथ जो ही सुहाग का प्रतीक होता है इस दिन सफेद वस्त्र पहनने से बचे। सफेद वस्त्र सामान्यतया विधवा महिलायें पहनती हैं।
  • नुकीली चीजे उपयोग न लें – करवा चौथ को नुकीली चीजे जैसे सूई आदि लेना वर्जित माना गया है। इसलिए महिलाये ऐसे कार्य करने से बचे जिनमे नुकीली चीजों का इस्तेमाल होता है।
  • सफेद रंग की वस्तुओं का दान – करवा चौथ को सुहागिन महिला को सफेद रंग के वस्त्र आदि दान नहीं करने चाहिए। इसके अलावा सफेद रंग की खाद्य वस्तुए जैसे दूध, दही , चावल आदि भी दान देने से बचें।
  • अपना शृंगार का सामान दूसरों को न दे – करवा चौथ को यह विशेष रूप से ध्यान रखें की ना अपने शृंगार का सामान दूसरी महिला को दे और न किसी और का शृंगार का सामान खुद प्रयोग करें।

करवा चौथ पर बाल धोना जरूरी है?

नहीं, करवा चौथ के दिन बाल नहीं धोने चाहिए। सनातन धर्म में किसी भी व्रत के दिन बाल नहीं धोए जाते हैं। महिलाये व्रत से पहले दिन बाल धोती हैं। इसलिए करवा चौथ के व्रत के दिन भी बाल धोने से बचे और एक दिन पहले बाल धो लें। ऐसा माना जाता है गीले बालों से कोई भी पूजा नहीं की जाती है। अगर आप किसी कारणवंश पहले दिन बाल धोना भूल गई हैं और व्रत के दिन बाल धोना चाहती हैं तो नहाने के पानी में थोड़ी हल्दी डाल कर बाल धोए। ऐसा माना जाता है हल्दी डालने से आप बाल धोने के दोष से बच सकती हैं।

करवा चौथ में चावल खा सकते हैं क्या?

हाँ, करवा चौथ में चावल खा सकते हैं । करवा चौथ का व्रत पूर्ण करके या व्रत से पहले सरगी में आप चावल खा सकते हैं। चावल खाने की कोई मनाही नहीं हैं। व्रत में पूरे दिन निर्जला और बिना अन्न के रहना होता है इसलिए दिन में कुछ भी नहीं खाना होता है ।

यह भी देखें – करवा चौथ की शुभकामनाएं images

चेतावनी – इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।


Leave a Comment

]