Somvar ke upay totke in hindi : बिगड़े काज बनाने के लिए सोमवार को करें ये 7 टोटके

Rate this post

Somvar ke upay totke in hindi :- शिवपुराण में सोमवार का व्रत भगवान शिव को समर्पित किया गया है। सोमवार के दिन भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भक्त जो कार्य या जो आचरण अनुसरण करते हैं वो सोमवार के टोटके या उपाय कहलाते हैं। सोमवार का दिन चंद्र गृह को प्रसन्न करके भगवान शिव की कृपा को पाया जा सकता है। भक्त जन अपनी मनोकामना के भगवान शिव को प्रसन्न करने के सोमवार के टोटके और उपाय करते हैं। तो आइए पढ़ते हैं भगवान शिव की टोटके जो भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। ।

Somvar ke upay totke in hindi सोमवार के टोटके और उपाय

  • सफेद तिल और बेलपत्र :- अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो सोमवार को शुद्ध जल में सफेद तिल और 11 बेलपत्र डालकर भगवान शिव का अभिषेक करें। यह बहुत ही सरल और चमत्कारी उपाय आपके जीवन के चंद्रमा से सम्बन्धित सारे कष्ट दूर करेगा और भगवान शिव की कृपा लाएगा।
  • खीर का दान :- सोमवार के दिन दूध और चावल की खीर बनाकर गरीबों में बातें, भगवान शिव जरूर प्रसन्न होंगे। ऐसा माना जाता है की दूध और चावल का दान 16 सोमवार तक दान करने से सारे चंद्र दोष दूर होते हैं और घर में हमेशा अन्न की पूर्ति रहती है।
  • उपवास :- सोमवार को उपवास रखना, भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे प्रभावी उपाय है। इस दिन पूरे विधि विधान से सोमवार का व्रत रखें, सोमवार व्रत कथा सुने और भगवान शिव की पूजा करें।
  • गाय को रोटी :- नंदी भगवान शिव के अति प्रिय हैं। इसलिए भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए जातक को सोमवार को सफेद गाय को रोटी या हर चारा खिलाना चाहिए। सोमवार को नंदी को हरि घास खिलाने से जातक के जीवन में सुख समृद्धि आती है और सारी विपतियाँ दूर हो जाती हैं।
  • भगवान शिव का भोग :- शिवपुराण के अनुसार सोमवार को भगवान शिव को घी, शक्कर और गेंहू के आटे का भोग लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है सोमवार को शिवशंकर को इन चीजों का भोग लगाने से जातक के घर में सुख शांति बनी रहती है और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
  • चंद्रदोष से मुक्ति :- सोमवार को मस्तक पर चंदन का तिलक लगाना चाहिए और सफेद वस्त्र धारण करने चाहिए। मान्यता है की ऐसा करने से जातक के जीवन में चंद्र दोष का प्रभाव कम होता है और जीवन में समृद्धि आती है। अगर आपका चंद्रमा कमजोर है तो आपका मन किसी कार्य में नहीं लगेगा और उदासी रहेगी इसलिए सोमवार को चंद्रमा की पूजा भी जरूर करें। सोमवार की रात्री को चंद्रमा निकलने के बाद चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करें मन को शांति मिलेगी। “ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:”
  • इच्छा पूर्ति के लिए :- ऐसा माना जाता है की सोमवार को 21 बेलपत्रों पर “ॐ नमः शिवाय ” लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव अपने भक्त की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
  • सुख समृद्धि के लिए :- सोमवार के दिन जल में जौ डालकर भगवान शिव का अभिषेक करने से जातक का जीवन खुशहाली से भर जाता है। जीवन में सुख, वैभव और धन धान्य की वृद्धि होती है और भगवान शिव का आशीर्वाद बना रहता है।
  • गरीबों को भोजन :- मान्यता है की सोमवार को गरीब और जरुरतमन्द को भोजन जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ कभी आपके घर में अन्न का अभाव नहीं आने देते।
  • सफेद वस्त्र धारण करें :- सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करते समय और पूरे दिन सफेद कपड़े पहने। ऐसा करने से भोलेनाथ का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा और आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें :- घर पर शिवलिंग स्थापित करने के नियम ।

सोमवार को धन प्राप्ति के उपाय

सोमवार को धन प्राप्ति के उपाय
सोमवार को धन प्राप्ति के उपाय

मान्यता है की जातक को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होने पर माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं और भक्त के घर में अपार धन संपदा और वैभव का आगमन होता है। तो आइए जानते है सोमवार को धन प्राप्ति के उपाय

  • मछलियों को आटा :- जो लोग गंभीर आर्थिक संकट में हैं और हर तरफ से पैसे का नुकसान हो रहा है उन्हे सोमवार को मछलियों को आटा जरूर खिलाना चाहिए। सोमवार को मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं और सारे आर्थिक संकटों से मुक्ति मिलती है। मछलियों को आते की गोलियां खिलते समय भगवान शिव का ध्यान करते रहें।
  • कच्चे चावल और तिल :- माना जाता है की घर में आर्थिक समस्या के लिए पितरदोष एक बहुत बड़ा कारक होता है। सोमवार को शाम को काले तिल और कच्चे चावल को मिलाकर ब्राह्मण को दान करने से जातक के जीवन में पितरदोष खत्म होता है। सोमवार को एक मुट्ठी कच्चे चावल भोलेनाथ को अर्पण करें आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
  • बेलपत्र :- जिन लोगों के पास धन आता तो है लेकिन टिकता नहीं हैं उन्हे सोमवार को 11, 21 या 108 बेलपत्रों पर ॐ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
  • शिवलिंग का शहद से अभिषेक :- सोमवार को शिवलिंग का शहद से अभिषेक करने से अचानक धन की प्राप्ति होती है। नौकरी ना मिलना और व्यापार में आ रही बाधाए भी शिवलिंग के शहद से अभिषेक से दूर होती हैं।
  • महामृत्युंजय मंत्र का जाप :- शिवपुराण के अनुसार सोमवार को 108 बार महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जातक के कार्य सिद्ध होते हैं।
  • ॐ नमों धनदाय स्वाहा मंत्र का जप :- आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे व्यक्ति को सोमवार को ॐ नमों धनदाय स्वाहा मंत्र का कम से 11 बार जप करना चाहिए। ध्यान रहें जब आप मंत्र का जप कर रहे हैं तो एकांत स्थान पर करें। शिवमंदिर में जाकर जाप करें तो और भी शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें – शिवजी की सोमवार व्रत के नियम और पूजा की विधि

सोमवार को विवाह योग के लिए उपाय

ऐसा माना जाता है की माता पार्वती ने समुन्द्र मंथन के बाद पहले सोमवार को भगवान शिव के लिए सोमवार का व्रत किया था। उसी के बाद से ऐसी मान्यता है की सोमवार का व्रत विवाह के योग बनाता है। तो आप भी अगर सोमवार का व्रत विवाह योग के लिए कर रहे हैं तो ये सोमवार के टोटके और उपाय अवश्य करें। ।

  • शिवलिंग का केशर दूध से अभिषेक :- सोमवार को शिवमंदिर जाए और भोलेनाथ के दर्शन जरूर करें। गाय के कच्चे दूध में थोड़ा केसर मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक केसर वाले दूध से करें। माना जाता है की ऐसा करने से आपके विवाह के योग बनते हैं और शादी विवाह में आ रही सारी बाधाए दूर होती हैं। ।
  • 16 सोमवार का व्रत :- ऐसा माना जाता है की सावन के पहले सोमवार से लगातार 16 सोमवार तक भगवान शिव का सोमवार का व्रत रखने से जातक को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। मान्यता है की यह व्रत स्वंय माता पार्वती से भगवान शिव के लिए आरंभ किया था।
  • वैवाहिक जीवन की खुशहाली :- अगर आपका विवाह हो गया है लेकिन दाम्पत्य जीवन में परेशानियाँ आ रही हैं तो सोमवार को शिवमंदिर में रुद्राक्ष का दान जरूर करें। ऐसा माना जाता है की सोमवार को शिवमंदिर में रुद्राक्ष दान करने से दाम्पत्य जीवन में खुशियां आती हैं और प्रेम योग बढ़ता है।
  • संतान प्राप्ति का उपाय :- सोमवार को आटे से 11 शिवलिंग बनाकर सभी 11 शिवलिंगों का जल से अभिषेक करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। जिन दंपतिओ का विवाह हुआ काफी समय हो गया लेकिन संतान नहीं हो रही उन्हे यह सोमवार का उपाय अवश्य करना चाहिए।
  • शिवमंदिर में रुद्राक्ष का दान :- जिन विवाहित स्त्री पुरुषों के दाम्पत्य जीवन में बढ़ाएं आ रही हैं, दाम्पत्य जीवन सही से नहीं चल रहा है आपसी समझ नहीं बन रही है। उन्हे सोमवार को शिवमंदिर में जाकर रुद्राक्ष का दान करना चाहिए। इससे वैवाहिक जीवन खुशहाल बनता है और पति पत्नी में प्रेम बढ़ता है।

FAQ’s

शिवजी पर काली मिर्च चढ़ाने से क्या होता है?

शिवपुराण के अनुसार सोमवार को भगवान शिवजी को काली मिर्च चढ़ाने से जातक के सारे शारीरिक रोग और बीमारियों का नाश होता है। साथ ही जातक के दुश्मनों और शत्रुओं का नाश होता है।

शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से क्या होता है?

शिवलिंग पर लौंग चढ़ाने से राहू केतू के सारे बुरे प्रभाव नष्ट होते हैं और घर में खुशहाली आती है। हमारे प्राचीन शास्त्रों में लौंग को नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करने वाला माना जाता है। सनातन धर्म में यज्ञ, पूजा पाठ आदि में लौंग का प्रयोग अवश्य किया जाता है।

शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक क्यों किया जाता है?

सोमवार को धन प्राप्ति के उपाय में गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक भी महत्वपूर्ण उपाय है। शिवपुराण के अनुसार कर्ज मुक्ति के लिए भगवान शिव का गन्ने से अभिषेक जरूर करना चाहिए। मान्यता है की हर रोज या कम से कम सोमवार के दिन भगवान शिव का गन्ने के रस से अभिषेक करने से जातक के घर में धन संपदा आती है और कर्ज का प्रभाव भी कम होता है।

Quora :- शिवलिंग पर गन्ने के रस चढ़ाने का क्या कारण है ?

चेतावनी – इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें।

Leave a Comment

]