सप्तमी तिथि कब है जून 2024 saptami tithi kab hai

Rate this post

इस पोस्ट में हम जानेंगे की saptami tithi kab hai इस महीने में । जून 2024 में सप्तमी तिथि 2 बार आएगी। भारतीय कलेंडर के अनुसार माह का सातवाँ दिन सप्तमी तिथि कहलाता है। हिन्दू पंचाग में हर तिथि दो बार आती है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। तो आइए पढ़ते हैं सप्तमी कब है इस महीने में

सप्तमी तिथि कब है जून 2024 saptami tithi kab hai

तारीख सप्तमी तिथि आरंभ तिथि समाप्त
13 जून
( गुरुवार )
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष सप्तमी
12 जून 7:17 pm  से 13 जून 9:33 pm तक
28 जून
( शुक्रवार )
आषाढ़ कृष्ण पक्ष सप्तमी 27 जून 6:40 pm से28 जून 04:27 PM तक

यह भी पढे :- अमावस्या कब है 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट ।

यह भी पढे :- पूर्णिमा कब है 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट ।

अन्य महत्वपूर्ण तिथि

शुक्ल पक्ष की सप्तमी कब है जून 2024

जून 2024 में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी 13 जून , गुरुवार के दिन आएगी।

यह भी पढे :- सत्यनारायण व्रत 2024 कैलंडर ।

कृष्ण पक्ष की सप्तमी कब है जून 2024

जून 2024 में आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी 28 जून , शुक्रवार को आएगी।

यह भी पढे :- 12 महीनों के नाम हिन्दी में ।

चेतावनी इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Leave a Comment

]