kamika ekadashi 2024 katha in hindi | kamika ekadashi ka mahatva

Rate this post

kamika ekadashi 2023 katha in hindi : हिन्दू पंचांग में साल में 24 एकादशी आती है और जिस वर्ष अधिकमास होता है उस वर्ष 26 एकादशी आती है। 2023 में अधिक मास होने के कारण इस साल 26 एकादशी आएंगी। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष को आने वाली एकादशी कामिका एकादशी कहलाती है। सभी एकादशी में कामिका एकादशी का अपना अलग महत्व है क्यूंकी यह एकादशी सभी पापों को धोने वाली एकादशी मानी जाती है। ऐसा माना जाता है की जो मनुष्य कामिका एकादशी का व्रत पूर्ण श्रद्धा और विधिपूर्वक कर लेता है, भगवान विष्णु उसके सारे पापों को माफ कर देते हैं।

kamika ekadashi 2024 date and time

दिनांकबुधवार , 31 Jul, 2024
तिथि प्रारंभ 30 जुलाई 2024 – 04:44 PM
तिथि समाप्त31 जुलाई 2024 – 03:55 PM
पारण मुहूर्त आरंभ01 अगस्त 2024 को सुबह 06:01 AM से
पारण मुहूर्त समाप्त01 अगस्त 2024 को सुबह 08:38 AM तक
kamika ekadashi 2023 date and time
kamika ekadashi 2023 date and time

kamika ekadashi 2024 katha in hindi

kamika ekadashi 2023 katha in hindi
kamika ekadashi 2024 katha in hindi

kamika ekadashi 2024 katha in hindi :- प्राचीन काल में किसी नगरी में एक क्षैत्रिय युवक रहता था। वह स्वभाव से थोड़ा गुस्सैल था। एक दिन वह किसी कार्य से नगरी में गया हुआ था तो उसकी एक ब्राह्मण युवक से हाथापाई हो गई। हाथापाई में ब्राह्मण युवक को चोट लग गई और उसकी मृत्यु हो गई।

अपने हाथों से ब्राह्मण की हत्या होने पर क्षैत्रिय युवक को बहुत पश्चाताप हुआ और उसने इस पाप का प्रायश्चित करने की सोची। प्रायश्चित हेतू उसने ब्राह्मण युवक का विधि पूर्वक अंतिम संस्कार करवाना चाहा। लेकिन ब्राह्मण समाज ने उसे ऐसा करने से रोक दिया और कहा ” हे दंभी युवक ! तुमने एक ब्राह्मण हत्या की है। तुम एक ब्राह्मण का अंतिम संस्कार करने योग्य नहीं हो। आज के बाद कोई भी ब्राह्मण तुम्हारे घर में प्रवेश नहीं करेगा। जब तक तुम अपने पाप का प्रायश्चित नहीं कर लेते तब तक कोई ब्राह्मण तुम्हारे घर भोजन नहीं करेगा। “

क्षैत्रिय युवक अपने पाप के प्रायश्चित के उपाय के लिए साधु के पास गया और अपने इस घोर पाप से मुक्ति का उपाय पूछा । ऋषि ने कहा ” हे युवक ! इस संसार में हर पाप को हरने वाली है कामिका एकादशी। तुम पूर्ण विधि विधान से श्रावण के कृष्ण पक्ष की एकादशी को व्रत करो। भगवान विष्णु तुम्हें अवश्य अपने पापों से मुक्ति देंगे। “

युवक ने ऋषि के बताए अनुसार अगले श्रावण के कृष्ण पक्ष की एकादशी को पूर्ण विधि विधान से व्रत किया और भगवान विष्णु से अपने पापों की माफी मांगी। युवक के व्रत की निष्ठा देखकर भगवान विष्णु प्रसन्न हुव और उसे ब्राह्मण हत्या के पाप से मुक्त किया। उसी समय से कामिक एकादशी को सभी पापों से मुक्ति देने वाला एकादशी व्रत माना जाता है।

kamika ekadashi ka mahatva

सभी 24 एकादशीयों में कामिका एकादशी अपना विशेष महत्व रखती है क्यूंकी ऐसा माना जाता है की अगर व्यक्ति कामिका एकादशी का व्रत पूर्ण विधि विधान से कर लेता है तो भगवान विष्णु उसके सारे पाप क्षमा कर देते है। यानि सत्य के मार्ग मे भटका हुआ मनुष्य अगर सत्य को अपनाना चाहता है तो श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी यानि कामिक एकादशी का व्रत रखकर शुरुवात कर सकता है।

कामिका एकादशी मोक्ष प्राप्ति का मार्ग भी माना जाता है। कामिका एकादशी को करने वाला व्यक्ति स्वर्ग को प्राप्त होता है। ऐसा माना जाता है की कामिका एकादशी का व्रत करने से पितरों का आशीर्वाद भी हमें प्राप्त होता है और जीवन में आने वाली बढ़ाएं दूर होती है। इस दिन कोई भी दान करना गौदान के बराबर पुण्य माना जाता है।

kamika ekadashi 2024 shubhechha images

अगर आप अपने प्रिय जनों को कामिका एकादशी की शुभकामनाओं वाली images भेजना चाहते है तो हमारे pinterest account से download कर सकते हैं। kamika ekadashi 2023 shubhechha images का link नीचे दिया गया है।

kamika ekadashi 2023 shubhechha images

यह भी पढ़ें – एकादशी 2023 list – सभी एकादशी के नाम और मुहूर्त

यह भी पढ़ें – श्रावण पुत्रदा एकादशी व्रत कथा और मुहूर्त

चेतावनी – इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Leave a Comment

]