इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे की is mahine panchak kab hai क्या है ? हिन्दू पंचाग के अनुसार अभी वैशाख मास और ग्रिगोरियन कैलंडर के अनुसार अभी अप्रैल का महिना चल रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पाँच नक्षत्रों का संगम होता है तो पंचक तिथि आती है। ये गृह हैं धनिष्ठा ,उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद, रेवती और शतभिषा ।
जब चंद्रमा धनिष्ठा नक्षत्र के तृतीय चरण और उत्तराभाद्रपद, पूर्वाभाद्रपद, रेवती और शतभिषा नक्षत्र के चारों चरणों में भ्रमण करता है तो पंचक काल शुरू होता है.
मई में पंचक कब है 2024 is mahine panchak kab hai
तो पढ़ते हैं इस महीने मई में पंचक तिथि कब से कब तक है और तिथि शुरू और अंत कब होगी।
पंचक तिथि आरंभ | पंचक तिथि समाप्त |
2 मई 2024, दोपहर 02:32 | 6 मई 2024, शाम 05:43 |
29 मई 2024, रात 08:06 | 3 जून 2024 , सुबह 01:40 |
यह भी पढे :- पंचक तिथि कब कब है 2024 के हर महीने में ।
यह भी पढे :- आज का ब्रह्म मुहूर्त का समय 2024.
अन्य महत्वपूर्ण तिथि
पंचक कब है 2024 मई में
मई 2024 माह में पंचक 2 मई से 6 मई और 29 मई से 3 जून तक हैं।
यह भी पढे :- आज का राहूकाल का समय 2024 ।
चेतावनी – इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।