एकम तिथि कब है जून 2024 ekam kab hai

Rate this post

इस पोस्ट में हम जानेंगे की ekam kab hai is mahine में । भारतीय कलेंडर के अनुसार माह का पहला दिन एकम यानि प्रतिपदा कहलाता है। हिन्दू पंचाग में हर तिथि दो बार आती है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। तो आइए पढ़ते हैं एकम कब है इस महीने में

एकम तिथि कब है जून 2024 ekam kab hai

अगर आप जानना चाहते हैं की इस महीने की शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकम तिथि कौनसी तारीख को है तो नीचे की पोस्ट को पढे। इस पोस्ट में हमने यह भी बताया है एकम तिथि शुरू और समाप्ति का समय क्या है।

तारीख एकम तिथि आरंभ तिथि समाप्त
7 जून
( शुक्रवार )
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष एकम 06 जून 06:07 pm  से 07 जून 4:45 pm तक
23 जून
( रविवार )
आषाढ़ कृष्ण पक्ष एकम 22 जून 6:37 am से 23 जून 5:13 am तक

यह भी पढे :- मासिक शिवरात्रि 2024 का हिन्दी कैलंडर ।

यह भी पढे :- सत्यनारायण व्रत 2024 कैलंडर ।

यह भी पढे :- प्रदोष व्रत 2024 पंचांग इन हिन्दी

एकम तिथि का महत्व क्या है ?

एकम कब है इस महीने जानने के बाद एकम तिथि का महत्व जानना बहुत जरूरी है। एकम यानि प्रतिपदा या पड़वा तिथि हिन्दू पंचाग के अनुसार कृष्ण पक्ष या शुक्ल पक्ष का पहला दिन होता है। प्रतिपदा यानि मार्ग , ऐसा माना जाता है की एकम को चंद्रमा गति करते हुवे नए मार्ग पर निकलते हैं। माना जाता है की इस दिन यात्रा करना शुभ नहीं होता है। इसके अलावा हर महीने में 2 प्रतिपदा तिथि आती हैं। कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को चंद्रमा बलशाली होता है लेकिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को चंद्रमा को कम बलवान माना गया है इसलिए विवाह, गृहप्रवेश आदि मंगल कार्य कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को किए जाते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में तिथियों को उनके गुणों के आधार पर 5 प्रकार से बाँटा गया है। नंदा, भद्रा, जया , रिक्ता और पूर्णा। प्रतिपदा तिथि को नंदा श्रेणी में रखा गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नंदा तिथि के अंतिम 24 मिनट अशुभ होते हैं। इसलिए नंदा तिथि में अंतिम 24 मिनट में कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है।

अन्य महत्वपूर्ण तिथि

शुक्ल पक्ष की एकम कब है जून

जून 2024 में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकम 07 जून 2024 , शुक्रवार के दिन आएगी।

यह भी पढे :- अमावस्या कब है 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट ।

यह भी पढे :- पूर्णिमा कब है 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट ।

कृष्ण पक्ष की एकम कब है जून

जून 2024 में आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकम 23 जून 2024 , रविवार के दिन आएगी।

यह भी पढे :- पंचक तिथि कब कब है 2024 में ?

यह भी पढे :- मासिक महाशिवरात्रि लिस्ट 2024 इन हिन्दी ।

चेतावनी इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Leave a Comment

]