इस पोस्ट में हम जानेंगे की dwitiya tithi kab hai june 2024 में । भारतीय कलेंडर के अनुसार माह का दूसरा दिन दूज यानि द्वितीया कहलाता है। हिन्दू पंचाग में हर तिथि दो बार आती है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। तो आइए पढ़ते हैं द्वितीया कब है इस महीने में ।
द्वितीया कब है जून 2024 dwitiya tithi kab hai
नीचे दी गई सारणी में इस महीने जून की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि की तारीख बताई गई है।
तारीख | द्वितीया | तिथि आरंभ | तिथि समाप्त |
8 जून ( शनिवार ) | ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वितीया | 7 जून 4:45 pm से | 8 जून 3:56 pm तक |
द्वितीया तिथि क्षय | आषाढ़ कृष्ण पक्ष द्वितीया | द्वितीया तिथि क्षय | द्वितीया तिथि क्षय |
यह भी पढे :- मासिक शिवरात्रि 2024 का हिन्दी कैलंडर ।
यह भी पढे :- पंचक तिथि कब कब है 2024 में ?
शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि कब है
जून 2024 में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया 8 जून , शनिवार को है।
यह भी पढे :- आज का ब्रह्म मुहूर्त का समय ।
कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि कब है
जून 2024 में आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि का क्षय है।
यह भी पढे :- दूज यानि द्वितीया तिथि कब कब है 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट हिन्दी में।
चेतावनी – इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।