Weather Update : मौसम विभाग ने जारी किया 20 मई का Weather Bulletin, प्रचंड गर्मी से भारी बारिश, आंधी का अलर्ट

Rate this post

नई दिल्ली :- देश भर में गंभीर उष्ण लहर को देखते हुवे मौसम विभाग रोज चेतावनी जारी कर रहा है। आज भी 20 मई को मौसम विभाग के लिए अगले 7 दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान दे दिया है। इस उत्तर भारत में गंभीर उष्ण लहर से लेकर दक्षिणी भारत में अति भारी वर्षा के अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 7 दिनों में उत्तर और मध्य भारत के लगभग सभी स्थाओं का तापमान 2 से 3 डिग्री बढ़ेगा। यानि गर्मी का दौर जारी रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा।

Heat wave की चेतावनी

पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में, पश्चिमी राजस्थान के लगभग सभी भागों में, पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में, हिमाचल प्रदेश,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश , गंगीय पश्चिमी बंगाल, बिहार, गुजरात और झारखंड के कुछ कुछ भागों में उष्ण लहर चलने की संभावना है।

20 may weather warning imd
20 may weather warning imd

भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार 20 मई को तमिलनाडु, केरल और माहे के कुछ स्थानों में भारी से अति भारी के साथ बहुत भारी वर्षा हो सकती हैं। इसके अलावा कर्नाटक लक्षद्वीप, आसाम और मेघायल के तटीय और दक्षिणी इलाकों में भी आज भारी से अति भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा निकोबार द्वीप, पश्चिमी बंगाल और सिक्किम में भी कुछ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

गर्म रात की चेतावनी

पूर्वी राजस्थान के कुछ कुछ इलाकों में गरम रात होने की संभावना है।

20 may rainfall warning imd
20 may rainfall warning imd

Leave a Comment

]