16 सोमवार व्रत 2024 16 somvar vrat kab se shuru kare 2024

Rate this post

हर साल की तरह इस साल भी सावन का महिना जुलाई में आएगा। अगर आप भी जानना चाहते हैं की 16 somvar vrat kab se shuru kare 2024 में आप सही जगह आए हैं। इस पोस्ट में हम इस साल में सारे सावन के आने वाले सोमवार के बारे में जानेंगे और आपको बताएंगे की इस साल सोलह सोमवार के व्रत कब से कब तक करने चाहिए।

सावन 2024 के सारे सोमवार की लिस्ट sawan 2024 start date and end date

इस साल 22 जुलाई से सावन का पवित्र महिना आएगा। इस बार के सावन की खास बात यह है की सावन 2024 सोमवार से ही शुरू होगा।

सावन 2024 शुरू होने का पहला दिन 22 जुलाई 2024 ( सोमवार )
सावन 2024 का अंतिम दिन 19 अगस्त 2024 ( सोमवार )
सावन 2024 पहला सोमवार 22 जुलाई 2024 ( सोमवार )
सावन 2024 दूसरा सोमवार 29 जुलाई 2024 ( सोमवार )
सावन 2024 तीसरा सोमवार 5 अगस्त 2024 ( सोमवार )
सावन 2024 चौथा सोमवार 12 अगस्त 2024 ( सोमवार )
सावन 2024 पाँचवा और अंतिम सोमवार 19 अगस्त 2024 ( सोमवार )

16 somvar vrat kab se shuru kare 2024

इस साल 2024 में सावन 22 जुलाई , सोमवार से आरंभ होगा। पहला सोमवार 22 जुलाई को आएगा । इसलिए 16 somvar vrat 2024 22 जुलाई से शुरू करें यानि सावन के पहले सोमवार से।

16 सोमवार की पूजा कितने बजे करनी चाहिए?

16 सोमवार व्रत के दौरान भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल यानि दिन के तीसरे पहर में की जाती है। प्रदोष काल सूर्यास्त से 45 मिनट पहले शुरू होता है और सूर्यास्त के 45 मिनट बाद खत्म होता है।

यह भी पढें16 सोमवार व्रत कथा ।

सोलह सोमवार व्रत भोजन 16 somvar vrat mein kya khana chahie

16 सोमवार व्रत में खाना अन्य व्रतों से काफी अलग होता हैं। हालांकि इस व्रत में भी दिन में 1 ही बार खाना खाया जाता है लेकिन इस खाने में निम्न नियमों का पालन किया जाता है।

16 somvar vrat mein kya khana chahie
16 somvar vrat mein kya khana chahie
  • भगवान शिव को प्रसाद भोग में चढ़ाया जाता है वो 16 सोमवार तब बदलता नहीं है। चूरमे का भोग सबसे ज्यादा लगाया जाता है। यानि अगर आपने पहले सोमवार को चुरमें का भोग लगाया है तो 16 सोमवार तक हर सोमवार के व्रत में चूरमे का ही भोग लगाए।
  • जो प्रसाद अपने चुना है उसके 3 हिस्से करें। पहला हिस्सा भगवान शिव का , दूसरा हिस्सा भक्तों में वितरित करने हेतू और तीसरा हिस्सा खुद के लिए रखें।
  • जो हिस्सा अपने खुद के लिए रखा है वही आपका भोजन है। उसके अलावा और भोजन न लें। प्रदोष काल में शिवपूजा के बाद वही प्रसाद भोजन के रूप में लें।
  • पहली बार जितनी मात्रा में प्रसाद लिया है सोलह सोमवार तक उतनी ही मात्रा में खाए। यानि अगर अपने केले को प्रसाद के रूप में चुना है और पहले सोमवार को 4 केले खाए है तो 16 सोमवार तक चार केले ही खाए।

यह भी पढे :- मासिक शिवरात्रि 2024 लिस्ट ।

16 सोमवार व्रत के फायदे-सोलह सोमवार व्रत रखने से क्या लाभ होता है?

16 सोमवार का व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करने है। तो आइए जानते हैं की सोलह सोमवार व्रत रखने से क्या लाभ होता है?

16 somvar vrat ke fayde
16 somvar vrat ke fayde
  • कुंवारी लड़कियां अगर 16 सोमवार तक भगवान शिव का व्रत रखती हैं तो ऐसी मान्यता है की उन्हे मनचाहा वर मिलता है। माना जाता है की माता पार्वती ने भगवान शिव को हर जन्म में अपना वर पाने के लिए सोलह सोमवार के व्रत आरंभ किए थे।
  • विवाहित महिलायें अगर सोलह सोमवार का व्रत रखती है तो उनका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहता है। 16 सोमवार का व्रत रखकर पत्नी अपनी पती की दीर्घायु की कामना भगवान शिव से करती है।
  • माना जाता है की अगर किसी विवाहित जोड़े को संतान नहीं हो तो और वो पूर्ण श्रद्धा और निष्ठा से भगवान शिव के 16 सोमवार के व्रत करें तो अवश्य संतान सुख की प्राप्ति होती है।
  • सोलह सोमवार का व्रत मानव शरीर के कष्ट हरने वाला भी माना जाता है। अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त है और भगवान शिव की आराधना में 16 सोमवार तक व्रत रखते हैं तो भगवान शिव प्रसन्न होकर आपके सारे काया कष्ट हर लेते हैं।
  • सामाजिक जीवन में मान – सम्मान, प्रतिष्ठा पाने के लिए भी भगवान शिव के व्रत 16 सोमवार तक करें।

अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

16 सोमवार के व्रत में पानी पी सकते हैं क्या?

हाँ ,16 सोमवार के व्रत में पानी पी सकते हैं। 16 सोमवार का व्रत निर्जला नहीं होता इसलिए जल गृहण कर सकते हैं। व्रत के दिन पानी पीना बहुत आवश्यक माना गया है क्यूंकी व्रत में हम अन्न गृहण नहीं करते तो सारी ऊर्जा पानी से ही मिलती है। इसलिए अगर निर्जला व्रत नहीं है तो बार बार पानी पिए जिससे हमारी body hydrated रहे।

16 सोमवार के व्रत में नमक खाना चाहिए या नहीं

नहीं,16 सोमवार के व्रत में नमक का सेवन वर्जित माना गया है। प्रसाद भी नमक रहित लेना चाहिए।

सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

आपको सावन के पहले सोमवार की बहुत बहुत शुभकामनाएं। भगवान शिव की कृपादृष्टि आप पर हमेशा बनी रहे। अगर आप भी अपने प्रियजनों को सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो नीचे दिए link से भगवान शिव की images with quotes download कर सकते हैं।

सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

यह भी पढें16 सोमवार व्रत की विधि और पूजा सामग्री ।

चेतावनी – इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Leave a Comment

]