Hanuman Ji ko Prasad mein kya chadhaya jata hai :- मंगलवार के दिन शौर्य के देवता संकटमोचक हनुमानजी की पूजा की जाती है। प्रभु श्रीराम के प्रिय बजरंग बली का जन्म मंगलवार को हुआ था इसलिए मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित किया गया है। इस दिन भक्त व्रत रखते है और अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बजरंग बली को उनके प्रिय भोजन का भोग लगते हैं। इस post में हम जानेंगे की बजरंग बलि को किसका भोग लगाया जाता है और हनुमान जी को क्या चढ़ाने से खुश होते हैं?
Pinterest – शुभ मंगलवार सुविचार ।
Hanuman Ji ko Prasad mein kya chadhaya jata hai
मंगलवार के व्रत में आपके भी मन में यह विचार जरूर आया होगा की हनुमान जी को भोग में क्या लगाना चाहिए? हनुमान जी का प्रिय भोजन कौन सा है? हनुमानजी को हमेशा भोग में मीठा चढ़ाया जाता है। तो आइए पढ़ते हैं मंगलवार को आप बजरंग बली के प्रसाद में क्या क्या बना सकते हैं।
- गुड़ और चन्ना :- गुड़ और चन्ना हनुमान जी का प्रिय भोग है। बजरंग बली को प्रसन्न करने के लिए भांति भांति के पकवान पकवान बनाना हर किसी के सामर्थ्य में नहीं होता। अपने भक्तों द्वारा अर्पित गुड़ और चन्ना बजरंग बली को बेहद प्रिय है। गरीब हो या अमीर, गुड़ चन्ना हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार बजरंग बली को अर्पित कर सकता है।
- लड्डू :- माना जाता है की लड्डू बजरंग बली को बहुत पसंद है। इसलिए उनके भोग में मोतीचूर के लड्डू, बेसन के लड्डू आदि शामिल जरूर करें।
- इमरती :- इमरती मिठाई भी हनुमानजी के प्रिय भोजन में से एक है। इसलिए भक्तजन उन्हे इमरती का भोग भी लगते हैं।
- पान का बीड़ा :- हनुमान जी की पूजा में पान का बीड़ा जरूर अर्पित किया जाता है। माना जाता है की पान बजरंग बली को बहुत पसंद है इसलिए पान का बीड़ा चढ़ाने से बजरंग बली आपकी मनोकामना जरूर पूरी करेंगे।
- केसर भात :- केसर युक्त चावल हनुमान जी को बेहद पसंद है। हनुमानजी से मनोवांछित कामना मांगने के लिए उन्हे केसर भात का भोग जरूर लगाए।
- मीठी रोटी :- हनुमानजी को लगने वाले भोग में मीठी रोटी का भी विशेष महत्व है। गेंहू के आटे में देशी घी, गुड़, नारियल का बुरादा आदि डालकर बहुत ही स्वादिस्त मीठी रोटी बनाई जाती है।
- पंचमेवा :- काजू , बादाम , किसमिस, खोपरा ( नारियल ) , मखाने ( छुआरा ) को मिलकर पंचमेवा बनाया जाता है। हनुमानजी के भोग में पंचमेवा भी जरूर शामिल करें।
यह भी पढ़ें – मंगलवार व्रत कथा – हनुमानजी की कथा ।
FAQs
हनुमान जी को कौन सा तेल का दीपक जलाना चाहिए?
बजरंग बली को चमेली के तेल का दीपक जलाया जाता है। अगर आपके पास चमेली का तेल नहीं है तो देशी घी का दीपक भी जला सकते हैं।
हनुमान जी को कौन सा फूल प्रिय है?
हनुमान जी को लाल रंग के फूल बहुत प्रिय है। उन्हे लाल रंग के गुलाब, गेंदा, कमल का फूल आदि अर्पित किए जाते हैं। इसके अलावा पीले रंग के पुष्प भी हनुमानजी को चढ़ाए जाते हैं। माना जाता है की आकड़े का फूल भी बजरंग बलि को बहुत प्रिय है। मान्यता है की आकड़े के फूल में ना खुसबू होती है और ना ही वह सुन्दर दिखता है इसलिए बजरंग बली ने आकड़े को अपना प्रिय पुष्प चुना था।
मंगलवार के दिन हनुमान को कौन सा तेल चढ़ाएं?
मंगलवार को बजरंग बली को चमेली का तेल चढ़ाया जाता है। हनुमान जी पूजा में चमेली के तेल का दीपक जलाया जाता है और चमेली के पुष्प अर्पित किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें – मंगलवार व्रत उद्यापन विधि ।
क्या हम हनुमान को गुलाब चढ़ा सकते हैं?
हाँ, आप हनुमान जी को लाल गुलाब चढ़ा सकते हैं। बगरंग बली को लाल रंग अति प्रिय होता है। इसलिए बगरंग बली को लाल पुष्प अर्पित किए जाते हैं। मंगलवार पूजा में आप कोई भी लाल रंग के पुष्प अवश्य लें।
हनुमान जी को तुलसी चढ़ती है क्या?
हाँ, हनुमान जी को तुलसी चढ़ती है। मान्यता है की हनुमानजी को जब तक तुलसी ना चढ़ाई जाए तो उनका भोग अधूरा माना जाता है। हनुमान जी को तुलसी चढ़ाने के पीछे एक बहुत ही प्राचीन कथा है। एक बार माता सीता बजरंग बली के लिए भोजन बना रही थी। तरह तरह के स्वादिस्ट पकवान माता सीता ने हनुमान जी को परोसे। बजरंग बली खाते गए और माता सीता बनाती गई। लेकिन बजरंग बली की भूख शांत होने का नाम नहीं ले रही थी।
बजरंग बली ने सारा भोजन खत्म कर दिया लेकिन अभी भी भूखे थे। माता सीता ने प्रभु श्रीराम को यह बात बताई। तब श्रीराम ने माता सीता को कहा की बजरंग बली को सिर्फ एक तुलसी का पत्ता खिलाओ, फिर देखो माता तुलसी का चमत्कार। प्रभु श्रीराम के कहने पर माता सीता ने हनुमानजी को एक तुलसी का पत्ता खाने के लिए दिया। जैसे ही हनुमानजी ने तुलसी का पत्ता खाया उनकी भूख तुरंत शांत हो गई । तभी ये परंपरा है की बजरंगबली का भोग तुलसी अर्पित किए बिना अधूरा है।
यह भी पढ़ें – मंगलवार व्रत का भोजन ।
हनुमान जी को गुड़ चना चढ़ाने से क्या होता है?
हनुमानजी ने गुड़ चन्ना जैसा साधारण भोजन अपना प्रिय भोजन चुना जिससे उनका गरीब से गरीब भक्त भी उनको भोग लगा सके। माना जाता है की गुड़ चन्ना के भोग से बजरंग बली बहुत जल्दी प्रसन्न होते है और उनके आशीर्वाद से भक्त की हर मनोकामना पूर्ण होती है। संकट मोचक बजरंग बली अपने भक्त के सारे संकट हर लेते हैं और उसे शौर्य और पराक्रम का आशीर्वाद देते हैं।
चेतावनी – इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।