द्वादशी कब है इस महीने 2024 dwadashi kab hai

Rate this post

इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे की dwadashi kab hai 2024 mein । हिन्दू पंचांग के अनुसार महीने का बाहरवाँ दिन द्वादशी या बारस कहलाता है। तिथियों के अनुसार हिन्दू पंचाग में हर माह को 2 भागों में विभाजित किया गया है। पहले 15 दिन कृष्ण पक्ष और अंतिम 15 दिन शुक्ल पक्ष कहलाता है। तो आइए पढ़ते हैं बारस कब है इस महीने 2024 में

द्वादशी कब है इस महीने 2024 dwadashi kab hai

नीचे की सारणी में वर्ष 2024 में आने वाली सारी द्वादशी की list दी गई है। इसे देखकर आसानी से पता लगा सकते हैं की बारस कब है इस महीने

तारीख द्वादशी तिथि
8 जनवरी
( सोमवार )
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी
22 जनवरी
( सोमवार )
पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी
07 फरवरी
( बुधवार )
पौष कृष्ण पक्ष द्वादशी
21 फरवरी
( बुधवार )
माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी
7 मार्च
( गुरुवार )
माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी
21 मार्च
( गुरुवार )
फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वादशी
6 अप्रैल
( शनिवार )
फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी
20 अप्रैल
( शनिवार )
चैत्र शुक्ल पक्ष द्वादशी
5 मई
( रविवार )
चैत्र कृष्ण पक्ष द्वादशी
20 मई
( सोमवार )
वैशाख शुक्ल पक्ष द्वादशी
3 जून
( सोमवार )
वैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी
19 जून
( बुधवार )
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष द्वादशी
3 जुलाई
( बुधवार )
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष द्वादशी
18 जुलाई
( गुरुवार )
आषाढ़ शुक्ल पक्ष द्वादशी
1 अगस्त
( गुरुवार )
आषाढ़ कृष्ण पक्ष द्वादशी
17 अगस्त
( शनिवार )
श्रावण शुक्ल पक्ष द्वादशी
30 अगस्त
( शुक्रवार )
श्रावण कृष्ण पक्ष द्वादशी
15 सितंबर
( रविवार )
भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी
29 सितंबर
( रविवार)
भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वादशी
द्वादशी तिथि क्षय आश्विन शुक्ल पक्ष द्वादशी
29 अकतूबर
( मंगलवार )
आश्विन कृष्ण पक्ष द्वादशी
13 नवंबर
( बुधवार )
कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी
27 नवंबर
( बुधवार )
कार्तिक कृष्ण पक्ष द्वादशी
12 दिसम्बर
( गुरुवार )
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष द्वादशी
27 दिसम्बर
( शुक्रवार )
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष द्वादशी

यह भी पढे :- पूर्णिमा कब कब 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट हिन्दी में ।

यह भी पढे :- अमावस्या कब कब 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट हिन्दी में ।

बारस कब है इस महीने फ़ोटो

इस महीने द्वादशी या बारस कब है यह जानकारी अगर आप फ़ोटो में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दी गई फ़ोटो डाउनलोड करें।

dwadashi tithi kab hai 2024
dwadashi tithi kab hai 2024

द्वादशी तिथि कब है इस महीने में pdf

हिन्दू पंचाग के अनुसार वर्ष 2024 में द्वादशी या बारस की तिथि कौन कौन से तारीख को पड़ रही है। अगर आप pdf में डाउनलोड करना चाहते हैं की द्वादशी तिथि कब कब है 2024 में तो नीचे दिए गए लिंक से कर सकते हैं।

यह भी पढे :- मासिक शिवरात्रि 2024 का हिन्दी कैलंडर ।

यह भी पढे :- पंचक तिथि कब कब है 2024 में ?

अन्य महत्वपूर्ण तिथि

शुक्ल पक्ष की द्वादशी कब है

वर्ष 2024 में शुक्ल पक्ष की द्वादशी यानि बारस 22 जनवरी, 21 फरवरी, 21 मार्च, 20 अप्रैल, 20 मई, 19 जून, 18 जुलाई, 17 अगस्त, 15 सितम्बर, अकतूबर( तिथि क्षय ) 13 नवम्बर और 12 दिसम्बर को है।

यह भी पढे :- पंचमी तिथि कब कब है 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट हिन्दी में।

कृष्ण पक्ष की द्वादशी कब है

वर्ष 2024 में कृष्ण पक्ष की द्वादशी यानि बारस 8 जनवरी, 7 फरवरी , 7 मार्च, 6 अप्रैल , 5 मई, 3 जून, 3 जुलाई , 1 अगस्त , 30 अगस्त, 29 सितम्बर, 29 अक्टूबर, 27 नवंबर और 27 दिसम्बर को है।

यह भी पढे :- फरवरी 2024 का हिन्दू पंचाग pdf डाउनलोड।

द्वादशी कब है फरवरी 2024

इस महीने फरवरी में 07 फरवरी 2024, बुधवार को पौष कृष्ण पक्ष द्वादशी और 21 फरवरी 2024, बुधवार को माघ शुक्ल पक्ष द्वादशी है।

बछ बारस कब है 2024 में

इस साल 2024 में बछ बारस या गोवत्स बारस 28 अकतूबर 2024 को है।

यह भी पढे :- एकम तिथि कब है 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट हिन्दी में

यह भी पढे :- दूज यानि द्वितीया तिथि कब कब है 2024 में सम्पूर्ण लिस्ट हिन्दी में।

चेतावनी इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

Leave a Comment

]