brihaspativar ke din kya nahin karna chahie -बृहस्पतिवार के व्रत में क्या क्या नहीं करना चाहिए? यह विचार कभी ना कभी आपके मन में आया ही होगा ? हिन्दू धर्म में बृहस्पतिवार को भगवान विष्णु का दिन माना गया है । इस दिन व्रत रखकर श्रद्धालु भगवान से अपनी मनोकामना मांगते है । लेकिन कुछ नियम हैं जिनका इस दिन अगर पालन ना किया जाए तो भगवान विष्णु की कृपा आपसे हट सकती हैं और आप बृहस्पति दोष के शिकार हो सकते हैं । आइए जानते है की वो कौनसे कार्य ज बृहस्पतिवार को वर्जित माने गये हैं ।
brihaspativar ke din kya nahin karna chahie
- बृहस्पतिवार व्रत में केला नहीं खाना चाहिए क्यूंकी इस दिन केले का वृक्ष पूजते हैं और केला दान देते हैं।
- बृहस्पतिवार व्रत के दिन कपड़े नहीं धोने चाहिए ।
- बृहस्पतिवार व्रत के दिन कोई अनैतिक कार्य ना करें एवं सात्विक दिनचर्या रखे।
- धार्मिक मान्यताओ के अनुसार बृहस्पतिवार व्रत में बाल नहीं कटवाने चाहिए एवं महिलाओ को स्नान करते समय बाल नहीं धोने चाहिए । शास्त्रों में माना गया है की गुरुवार को बल कटवाने से बृहस्पति गृह कमजोर होता है ।
- बृहस्पतिवार व्रत में घर की साफ सफाई करना भी वर्जित माना गया है । माना जाता है की इस दिन सफाई करने से आपकी धन संपदा एवं खुशिया भी साफ हो जाती हैं ।
- बृहस्पतिवार व्रत के दिन पुरुषों को दाड़ी नहीं करनी चाहिए और ना ही बाल कटवाने चाहिए ।
- बृहस्पतिवार के दिन हाथ पैर के नाखून भी नहीं काटने चाहिए ।
- बृहस्पतिवार के व्रत में क्या क्या नहीं करना चाहिए? बृहस्पतिवार के व्रत का सबसे महत्वपूर्ण पहलू है की हम कोई अनैतिक कार्य ना करें । जीवन से बुराइयों को हटकर सदाचार और नैतिकता आए और हमारी मनोकामना पूर्ण हो इसीलिए हम भगवान को याद करके व्रत रखते हैं ।
भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए इस दिन बृहस्पतिवार का व्रत रखे । बृहस्पतिवार के व्रत की कथा सुनने के लिए नीचे दिए गये लिंक पर click करें ।
FAQs
guruwar ko baal kyon nahin katwane chahie ?
शास्त्रों में माना गया है की गुरुवार को बाल कटवाने से बृहस्पति गृह कमजोर होता है । गुरुवार को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का वार माना जाता है। इसलिए जब बृहस्पति गृह कमजोर होता है की घर से लक्ष्मी , रुपया , धन संपदा का नाश होता है ।
यह भी पढ़ें – बृहस्पतिवार व्रत में कौनसे कार्य करने चाहिए और कौनसे न करें ?
guruwar ko baal kyon nahin dhona chahie ?
हिन्दू समाज में महिलाये गुरुवार को बाल नहीं धोती । बहुत सारे लोगों को इसका कारण नहीं पता होगा। तो आइए जानते है कौनसी धार्मिक मान्यता महिलाओं को गुरुवार को बाल धोने से निषेध करती है ।
ज्योतिष शास्त्रों में बृहस्पति गृह का महिला के जीवन में विशेष महत्व बताया गया है। महिला का बृहस्पति गृह उसकी संतान एवं पति से जुड़ा है। जिस महिला का बृहस्पति गृह मजबूत होता है उसे मनोवांछित पति एवं संतान सुख मिलता है। घर मे सुख समृद्धि आती है। लेकिन माना जाता है की गुरुवार को बाल धोने से स्त्री का गुरु गृह कमजोर होता है जिससे उसके संतान एवं पति के जीवन में कष्ट आते हैं। यही कारण है की शास्त्रों में महिलाओ को गुरुवार को बाल धोना वर्जित बताया गया है ।
guruwar ke din kya kharidna chahiye ?
गुरुवार के दिन सोना चांदी आदि खरीदना शुभ माना जाता है। माना जाता है इससे घर में आर्थिक संकट नहीं आता और घर में सुख संपदा आती है। ज्ञान वर्धक वस्तुए जैसे पुस्तक आदि भी खरीदना सुबह माना जाता है।
guruwar ke din kya nhi kharidna chahiye ?
गुरवार के दिन निम्न चीज खरीदना अशुभ माना जाता है।
- नुकीली या धारदार वस्तुए जैसे चाकू , कील , कैंची इत्यादि ।
- साबुन सर्फ आदि कपड़े धोने या सफाई की वस्तुए भी खरीद कर गुरुवार के दिन घर नहीं लानी चाहिए। अपने हमारी post में पढ़ा होगा की गुरुवार को घर की सफाई करना भी शुभ नहीं मानते इसी तरह गुरुवार को कपड़े धोना भी अशुभ माना जाता है।
- ये भी ध्यान रखें की खुद कपड़े ना धोए और ना ही धोबी आदि को गंदे कपड़े धोने को दे। अगर पहले के कपड़े धोने दिए हैं तो गुरुवार को धुले कपड़े धोबी से घर में ना लाएं।
brihaspativar ke din kya dan karna chahie
शास्त्रों में बृहस्पतिवार का दिन विशेष माना गया है। गुरुवार को क्या खाना चाहिए, क्या क्या नहीं कर्णक चाहिए आदि सब चीजो का वर्णन शास्त्रों में मिलता है । इसी प्रकार बृहस्पतिवार को क्या दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होतें हैं इसका भी विधिवत वर्णन प्राचीन ग्रंथों में किया गया है। पीला रंग भगवान विष्णु को अतिप्रिय बताया गया है। अतः बृहस्पतिवार को पीली चीजों का दान ज्यादा किया जाता हैं। जानते है brihaspativar ke din kya dan karna chahie
- पीले रंग का अन्न जैसे चने की दाल का दान करना चाहिए ।
- बृहस्पतिवार को पंडित या किसी जरुरतमन्द को पीले रंग के वस्त्र दान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।
- बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा की जाती है एव इस दिन केले के फल का दान करना भी स्मरिधिकारक माना जाता है।
- खाने की चीजों में मुनक्का ,पीली मिठाई मक्के का आटा आदि का दान करने से बृहस्पतिवार गृह मजबूत होता है।
- गुरुवार को हल्दी का दान करने से विवाह में आने वाली अड़चने दूर होती है और मनचाहे वर की प्राप्ति होती है ।
- गुरुवार के दिन भगवान विष्णु को प्रशनन करने के लिए उनके मंदिर में जाकर सुराही दाईं करने से बिगड़े काम बनते हैं।
बृहस्पतिवार शुभकामना संदेश
गुरुवार को व्रत रखकर हम भगवान विष्णु से अपने पापों की क्षमा मांगते हैं और अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना करते हैं। यही आप अपने परिवार और शुभचिंतकों को गुरुवार की शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं तो हमारे pinterest पेज से images download कर सकते हैं।
बृहस्पतिवार शुभकामना संदेश images
चेतावनी – इस artical में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। यह जानकारी लेखक द्वारा विभिन्न माध्यमों से एकत्रित कर पाठकों तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।